इंदौर: नगर निगम ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की. सतकारी जमीन पर बने 35 से ज्यादा गैरेज और एयरपोर्ट रोड पर थाने के पास अवैध होर्डिग तोड़े और समान जब्त किया.नगर निगम ने आज झोन क्रमांक 15 के क्षेत्र में स्थित एमओजी लाईन में अतिक्रमण हटाए. यह भूमि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को आवंटित सरकार भूमि है. यहां पर 35 से अधिक कच्चे पक्के गैरेज वालो द्वारा अतिक्रमण कर रखा था.
आज उक्त सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाकर जमीन मुक्त कारवाई गई. साथ ही अवैध होर्डिंग के विरुद्ध कार्रवाई में आज एयरपोर्ट रोड पर स्थित थाने परिसर में 15 बाई 15 साइज का अवैध होर्डिंग भी हटाया है. कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी सुनिलसिंह जादौन, सहायक यंत्री सौरभ माहेश्वरी, रिमूव्हल सहायक बबलु कल्याणे व अन्य निगम कर्मचारी मौजूद थे.