स्कूलकेट को हराकर सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में

मेलबर्न, (वार्ता) इटली के टेनिस स्टार जैनिक सिनर और जैस्मीन पाओलिनी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गये है।

आज यहां खेले गये मुकाबले में गत चैंपियन और विश्व नंबर वन खिलाड़ी सिनर ने 23 वर्षीय स्कूलकेट के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए 4-6, 6-4, 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।

मैच के बाद के साक्षात्कार में सिनर ने कहा, “मुझे लगा कि वह वास्तव में अच्छी सर्विस कर रहा था और शुरुआत में मुझसे कहीं बेहतर खेल रहा था।यह एक बहुत ही खास जगह है, विशेषकर जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहा हो।”

इस बीच महिला वर्ग के एकल मुकाबले में इटली की जैस्मीन पाओलिनी ने गति, कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए मेक्सिको की रेनाटा जराजुआ को 6-2, 6-3 से हराया।

मैच के बाद पाओलिनी ने कहा, “मैं इस कोर्ट पर खेलने के लिए स्वयं को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं। रोशनी की वजह से यहाँ बहुत गर्मी है। मैं यहाँ अपनी पहली जीत वाकई बहुत खुश हूँ।”

 

Next Post

भारतीय महिलाओं ने मलेशिया को तथा पुरुष टीम ने भूटान को हराया

Fri Jan 17 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) खो खो विश्वकप में गुरुवार को भारतीय महिलाओं ने मलेशिया को 80 अंको तथा पुरुष टीम ने भूटान को 37 अंक से हराया। इसी के साथ दोनों भारतीय टीमों ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारतीय पुरुष […]

You May Like