इंदौर:भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक युवक से गाली-गलौज कर लाठी-डंडों और बेल्ट से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. धर्मेन्द्र कुशवाह की मल्टी, अंबिकापुरी कॉलोनी निवासी दुर्गेश प्रजापति ने पुलिस को बताया कि सुबह अपने कमरे के बाहर गैलरी में खड़े थे.
इसी दौरान विनय अचानिया, सुनील उर्फ बारिक और उनके अन्य साथी वहां पहुंचे और दुर्गेश से अभद्र भाषा में गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर डंडा, लाठी, बेल्ट और मुक्कों से हमला कर दिया. घटना में दुर्गेश के सिर, दोनों हाथों और पीठ पर चोट आई. शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने विनय अचानिया, सुनील उर्फ बारिक और उनके साथियों के प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
