युवक से गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट

इंदौर:भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक युवक से गाली-गलौज कर लाठी-डंडों और बेल्ट से मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. धर्मेन्द्र कुशवाह की मल्टी, अंबिकापुरी कॉलोनी निवासी दुर्गेश प्रजापति ने पुलिस को बताया कि सुबह अपने कमरे के बाहर गैलरी में खड़े थे.

इसी दौरान विनय अचानिया, सुनील उर्फ बारिक और उनके अन्य साथी वहां पहुंचे और दुर्गेश से अभद्र भाषा में गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर डंडा, लाठी, बेल्ट और मुक्कों से हमला कर दिया. घटना में दुर्गेश के सिर, दोनों हाथों और पीठ पर चोट आई. शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने विनय अचानिया, सुनील उर्फ बारिक और उनके साथियों के प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

CM की सख्ती : महिला से अभद्र व्यवहार और नियम विरुद्ध तबादलों के आरोप में सबलगढ़ SDM निलंबित

Fri Sep 19 , 2025
भोपाल:सबलगढ़ जिला मुरैना के एसडीएम अरविन्द माहौर को गंभीर शिकायतों के चलते तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन पर एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने और नियमों को दरकिनार कर पटवारियों के तबादले करने के आरोप लगे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]

You May Like