इंदौर:शहर में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तिलक नगर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन पेटी अंग्रेजी शराब, तीन पेटी बीयर और एक ऑटो जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.डीसीपी जोन-2 कुमार प्रतीक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिंग रोड स्थित बंगाली चौराहा के पास एक ऑटो में अवैध शराब ले जाई जा रही है.
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दो संदिग्धों को पकड़ा. पूछताछ में उनकी पहचान मोहम्मद इकबाल मुल्तानी उम्र 65 साल, निवासी कोयला बाखल और राहुल सचदेव 25 साल निवासी अहमदाबाद हाल निवासी धार के रूप में हुई.
पुलिस ने उनके कब्जे से एक पेटी ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की, तीन पेटी बडवाइजर बीयर, दो पेटी रॉयल चैलेंजर गोल्ड व्हिस्की और ऑटो नम्बर एमपी 09 आर 3296 को जब्त किया. जांच में सामने आया कि आरोपी अवैध शराब को फुटकर में अधिक दाम पर बेचकर मुनाफा कमाते थे. दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से शराब की खरीद, सप्लाई और नेटवर्क से जुड़ी जानकारी जुटा रही है.
