सीहोर. शहर को सुंदर बनाने के लिए हमें लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ मिलकर कार्य करना चाहिए. स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है. क्षेत्रवासियों के सहयोग से हम प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर है और इसी तरह सहयोग रहा तो आने वाले समय में देश के प्रथम स्थान पर होंगे. उक्त उद्गार बुधवार को लाखों की सौगात देते हुए नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे. इस मौके पर पार्षद संतोष शाक्य, उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, विजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, अजय पाल सिंह राजपूत, मांगीलाल मालवीय के अलावा सहायक इंजीनियर विजय कोली के अलावा नपा का अमला, क्षेत्रवासी शामिल थे. वार्ड 14 के अंतर्गत 5 लाख 68 हजार से चंद्रशेखर के घर से प्रकाश कुशवाहा के घर तक के सीसी रोड़ के निर्माण कार्य, 12 लाख 35 हजार से राजेन्द्र पांडे के घर से फारेस्ट आफिस तक सीसी रोड़, इसके अलावा 15 लाख से अधिक एक अन्य मार्ग का भूमिपूजन भी किया गया.
नपाध्यक्ष राठौर ने किया विकास कार्य का भूमिपूजन
