नपाध्यक्ष राठौर ने किया विकास कार्य का भूमिपूजन

सीहोर. शहर को सुंदर बनाने के लिए हमें लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ मिलकर कार्य करना चाहिए. स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है. क्षेत्रवासियों के सहयोग से हम प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर है और इसी तरह सहयोग रहा तो आने वाले समय में देश के प्रथम स्थान पर होंगे. उक्त उद्गार बुधवार को लाखों की सौगात देते हुए नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे. इस मौके पर पार्षद संतोष शाक्य, उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, विजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, अजय पाल सिंह राजपूत, मांगीलाल मालवीय के अलावा सहायक इंजीनियर विजय कोली के अलावा नपा का अमला, क्षेत्रवासी शामिल थे. वार्ड 14 के अंतर्गत 5 लाख 68 हजार से चंद्रशेखर के घर से प्रकाश कुशवाहा के घर तक के सीसी रोड़ के निर्माण कार्य, 12 लाख 35 हजार से राजेन्द्र पांडे के घर से फारेस्ट आफिस तक सीसी रोड़, इसके अलावा 15 लाख से अधिक एक अन्य मार्ग का भूमिपूजन भी किया गया.

Next Post

पार्वती बाई ने स्कूल के लिए दान की जमीन

Thu Aug 21 , 2025
बुधनी।ग्राम बरखेड़ा निवासी श्रीमती पार्वती बाई पति विक्रम सिंह भाटी ने शिक्षा के उत्थान के लिए एक प्रेरणादायी कदम उठाया है. उन्होंने अपने निजी स्वामित्व की 1 एकड़ 11 डेसीमल भूमि विद्यालय निर्माण के लिए दान कर दी. उनके इस पुनीत कार्य ने न केवल पूरे क्षेत्र में उदाहरण प्रस्तुत […]

You May Like