सीहोर. विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति तय करने के लिए शिक्षण समय में शाला प्रभारियों को व्हाटस अप पर कॉल किए जा रहे हैं, लेकिन जब शिक्षक शाला में मौजूद होंगे तभी तो वह कॉल रिसीव कर सकेंगे. ऐसे दो गैर जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस थमाए गए हैं.
शासकीय विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें व्हाटस अप पर कॉल किया जाता है. गत दिवस बीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला कुलासपुर के शाला प्रभारी रामप्रकाश नरोलिया को कॉल किया था, लेकिन वह संस्था में मौजूद नहीं थे. इसे कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए बीईओ ने शाला प्रभारी के अलावा समस्त स्टाफ को नोटिस देकर दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. इसी तरह आमाझिर की शासकीय माध्यमिक शाला के माध्यमिक शिक्षक प्रभुदयाल विश्वकर्मा को भी कॉल अटेंड नहीं करने पर नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
