इंदौर:शहर में ईमानदारी और मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक महिला ने गुम हुआ पर्स उसके मालिक को ढूंढ़ कर वापस किया. पर्स में सोने चांदी के जेवर के साथ ही 20 हजार रुपए भी नगद थे.शहर में ईमानदारी और मानवता का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला. महालक्ष्मी नगर में रहने वाली रश्मि सेठिया ने एक गुम हुए कीमती पर्स को उसके असली मालिक तक सुरक्षित पहुंचाने का सराहनीय काम किया. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार 11 जनवरी की रात 9.30 बजे की है.
श्रीमती सेठिया को एक ब्राउन रंग का पर्स मिला था. जिसकी उन्होंने आसपास बहुत खोजबी की मगर उन्हें पर्स का मालिक नहीं मिला, थक हार कर वह पर्स अपने घर ले लेकर चली गई. घर पहुच कर उन्होंने जब पर्स खोला तो उसमें एक सोने की चेन, पेंडल के साथ ही दो जोड़ी कान के टॉप्स और बीस हजार रुपए नगद भी थे. रविवार को उन्होंने उनके पड़ोसी में रहने वाले आबकारी उप निरीक्षक विवेक मिश्रा से संपर्क कर पर्स को असली मालिक तक पहुंचाने में मदद करने की अपील की, तो मिश्रा ने उनके परिचितों, रिश्तेदारों के साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त कुंदन मंडलोई से संपर्क कर पर्स के असली मालिक को ढूंढने के लिए मादद मांगी.
इसके साथ ही महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ के सचिव ब्रजेश पचौरी और स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर भी उक्त पर्स की जानकारी दी गई. रश्मि सेठिया को 13 जनवरी को दोपहर 1.50 एक फोन आया जो बबीता शाह का फोन था. इसके बाद बबीता शाह ने पर्स और उसमें रखे सामान के बारे में सही बताया और कहा कि वह पर्स मेरा ही है. बबीता शाह, जो खामगांव, महाराष्ट्र की निवासी हैं और वर्तमान में महालक्ष्मी नगर, इंदौर में रह रही थीं, को उनका पर्स वापस लौटा दिया गया. पर्स में रखा सामान, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए थी, सुरक्षित रूप से उन्हें सौंप दिया. श्रीमती शाह ने इस नेक कार्य के लिए श्रीमती रश्मि सेठिया और विवेक मिश्रा का आभार व्यक्त कर उन्हें ईमानदारी और मानवीयता की प्रेरणा देने वाली मिसाल बताया.