जिला आबकारी अधिकारी आरके बघेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शराब के अवैध निर्माण, भंडारण, विक्रय और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विजयराघवगढ़ क्षेत्र के शांतिनगर, दड़ौरी, फुटोहा गांव में दबिश देकर करीब 1035 किलो महुआ लाहन जब्त की गई है।
महुआ लाहन की कीमत लगभग एक लाख तीन हजार रुपए आंकी गई है।आबकारी की टीम ने महुआ लाहन का सैंपल लेकर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, केशव प्रसाद उइके, एसडी सिंह, महेन्द्र कुमार शुक्ला आबकारी आरक्षक चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी की भूमिका रही।