एक लाख रुपए का महुआ लाहन जब्त

कटनी: शराब के अवैध निर्माण, भंडारण, विक्रय और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग अभियान विशेष अभियान चला रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने विजयराघवगढ़ क्षेत्र के शांतिनगर, दड़ौरी, फुटोहा में दबिश देते हुए 1035 में किलो महुआ लाहन जब्त किया है। जब्त किए गए महुआ लाहन की कीमत करीब एक लाख तीन हजार रुपए है। महुआ लाहन का सैंपल लेकर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस मामले में आबकारी विभाग की टीम ने सात लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जिला आबकारी अधिकारी आरके बघेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शराब के अवैध निर्माण, भंडारण, विक्रय और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विजयराघवगढ़ क्षेत्र के शांतिनगर, दड़ौरी, फुटोहा गांव में दबिश देकर करीब 1035 किलो महुआ लाहन जब्त की गई है।

महुआ लाहन की कीमत लगभग एक लाख तीन हजार रुपए आंकी गई है।आबकारी की टीम ने महुआ लाहन का सैंपल लेकर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, केशव प्रसाद उइके, एसडी सिंह, महेन्द्र कुमार शुक्ला आबकारी आरक्षक चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी की भूमिका रही।

Next Post

हाइवे के लुटरे अब भी फरार, चोरों का नहीं मिला सुरा

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कटनी: जिले में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के वाले आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी हाईवे के लुटेरों का […]

You May Like

मनोरंजन