हाइवे के लुटरे अब भी फरार, चोरों का नहीं मिला सुरा

कटनी: जिले में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के वाले आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। 15 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी हाईवे के लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है। कैमोर हुई चोरी की वारदात को लगभग एक महीने बीतने को हैं, लेकिन चोरों के संबंध में पुलिस के पास ऐसा कोई ठोस सुराग नहीं है जिसके आधार पर चोरों को पकड़ा जा जा सके। हद तो ये है जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से भागी गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ी गई पारधी महिला का भी अब तक कहीं पता नहीं चला है। पारधी महिला पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। बावजूद इसके पुलिस फरार महिला की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है। जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का मुखबिर तंत्र भी फेल हो गया है।
युवती से लूट
करने वाले फरार
स्लीमनाबाद क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। 25 दिसंबर की शाम भेड़ा गांव बजरंग बली मंदिर के आगे मेन रोड पर चार अज्ञात बदमाशों ने एक युवती को रोक लिया और उसके पास रखे 75 हजार 2 सौ रुपए, दो बैंको के एटीएम छीनकर फरार हो गए। लूट की वारदात की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस ने बताया कि स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक युवती अपने घर जा रही थी, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके पास रखे 75 हजार 2 सौ रुपए, दो बैंको के एटीएम लूट कर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन ऐसा कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है जिसके आधार पर आरोपियों को पकड़ा जा सके।
राड माकर डॉक्टर से की गई थी लूट
स्लीमनाबाद निवासी संदीप पिता रामनिवास तिवारी (28) धूरी गांव में दवाखाना चलाते हैं। 16 दिसंबर की रात करीब 9 बजे वह दवाखाना बंद कर धूरी से अपने घर स्लीमनाबाद जा रहे थे। इसी दौरान स्लीमनाबाद क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 फोरलेन के ओवर ब्रिज के नीचे पल्सर बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने रास्ता रोक लिया। तीनों युवकों ने डॉक्टर पर राड से सिर पर हमला कर दिया। जिसके कारण डॉक्टर को गंभीर चोट आई है। बदमाशों ने डॉक्टर के पास रखे 1530 रुपए और मोबाइल सहित बाइक की चाबी छील ली और फरार हो गए हैं। इस मामले में भी आरोपियों के संबंध में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है।
पुलिस को चकमा दे भागी थी पारधी महिला
कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल से 13 दिसंबर को फरार हुई आरोपी पारधी महिला के संबंध में आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। फरार हुई पारधी महिला पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है, बावजूद इसके महिला के संबंध में ऐसे कोई सुराग नहीं मिल रहे हैं, जिसके आधार पर उसे पकड़ा जा सके। गौरतलब है कि 27 नवंबर की रात करीब तीन बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच की ओर बनी पानी की टंकी के पास से पुलिस ने दो पारधी महिलाओं को 120 किलो गांजा सहित पकड़ा था। गांजे की कीमत करीब 18 लाख रुपए आंकी गई थी।

जिन पारधी महिलाओं को गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था। उसमें रीठी थाना क्षेत्र के बूढ़ा ललितपुर गांव निवासी दिललगी पति मेसलाल पारधी (27) और आशियाना पति विशाल पारधी (24) का नाम थी। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया था कि गांजा उड़ीसा से लेकर आईं थी। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया था। इसी मामले की आरोपी महिला दिललगी पारधी के बेटे की तबियत खराब हो जाने के कारण उसे मां सहित जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां से वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गई है।
प्रोडक्शन मैनेजर के घर हुई थी 30 लाख की चोरी
जिले के कैमोर थाना क्षेत्र के एसीसी कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में करीब एक महीना बीतने को हैं, लेकिन पुलिस के पास चोरों के संबंध में कोई सुराग नहीं है। कैमोर थाना क्षेत्र के एसीसी कॉलोनी जेएसक्यू निवासी विक्रमजीत राय चौधरी अमेहटा एसीसी प्लांट में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर पदस्थ है। उन्होंने पुलिस थाने में की गई शिकायत में बताया है कि सात दिसंबर 2024 को घर में ताला बंद कर परिवार सहित अवकाश पर भिलाई गए थे। 12 दिंबसर को वापस आने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला।

घर में रखी लोहे की अलमारी में रखे आभूषण चोरी कर लिए गए थे, घर का पूरा सामान फैला हुआ था। चोरों ने अलमारी में रखा सोने का गले का चोकर, सोने का गले का रानी हार, एक सोने का हार, पांच सोने की चूड़ियां, दो ब्रेस लेट, सोने की गले की चौन, गले की चांदी की चौन, दस चांदी की पायल, सोने के दो जोड़ी झुमके, पांच जोड़ी सोने की इयरिंग्स, दो सोने की बेंदी, तीन चांदी की कमरबंद, सोने की पांच अंगूठियां सहित अन्य आभूषण चोरी कर लिए हैं। इसके अलावा चोरों ने दस हजार रुपए नकद भी चोरी कर लिए हैं। चोरी करीब तीस लाख रुपए की आंकी गई है।

Next Post

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है सरकार - मंत्री दिलीप जायसवाल

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शा. उमा. वि. बिजुरी में 68 एवं बहेराबांध में 179 विद्यार्थियों को किया गया नि:शुल्क साइकिल वितरण अनूपपुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी एवं बहेराबांध में आयोजित नि:शुल्क साइकिल वितरण कर्यक्रम में म.प्र. शासन के कुटीर एवं […]

You May Like

मनोरंजन