
मुरैना, 09 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने एक शक्कर कारखाने की नीलामी रोकने की मांग करते हुए सरकार को सख्त चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने इसके संबंध में पत्र भी लिखा है।
विधायक श्री उपाध्याय ने सरकार को पत्र लिखकर कहा कि 21 जनवरी को शक्कर कारखाने की जमीन की होने वाली नीलामी अगर सरकार नहीं रोकती, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उपायुक्त सहकारिता अनुभा सुद ने कर्मचारियों की देनदारी चुकाने के लिए 21 जनवरी को तहसील कैलारस में शक्कर कारखाने की जमीन नीलाम करने का आदेश दिया है।
विधायक ने कहा कि एक तरफ सरकार शक्कर कारखाना प्रारंभ करने की बात कह रही है और दूसरी तरफ किसानों को धोखा देने की नीयत से शक्कर कारखाने के जमीन नीलाम करने का आदेश जारी किया है। श्री उपाध्याय ने सख्त लहजे में कहा कि अगर सात दिवस के अंदर नीलामी की घोषणा वापस नही ली जाती, तो वे किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन एवं सरकार की रहेगी। जोरा ही नहीं संपूर्ण अंचल का किसान शक्कर कारखाना प्रारंभ होने की घोषणा से उत्साहित है। लगभग 5000 से ज्यादा किसानों ने अपने खेतों में गन्ना उगाने के लिए अपने शपथ पत्र तक दिए हैं। अगर धोखा जारी रहा तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन होगा।