थाने में रुचि लोधी ने बनाई रील, टीआई ने लिखा पढ़ी कर डाली

ग्वालियर। पिछोर थाने में एक महिला ने रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने महिला को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला रील बनाने की आदी है और इससे पूर्व भी जेल व थानों पर रील बना चुकी है।

जानकारी के अनुसार नई बस्ती पिछोर निवासी रुचि लोधी की गाड़ी से कोई सड़क हादसा घटित हो गया था। बीते रोज महिला अपनी गाड़ी की जमानत कराने के लिए पिछोर थाने पर पहुंची। इसी दौरान उसने थाने से निकलते समय अपने सहयोगी की मदद से रील बना डाली। उसने रील को सोशल पर वायरल कर दिय। यह मामला थाना प्रभारी जितेंद्र मावई के संज्ञान में आते ही उन्होंने महिला को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है कि उन्होंने थाने में रील क्यों बनाई। इस पर उसके खिलाफ क्यों न कानूनी कार्रवाई की जाए।

Next Post

ग्वालियर मेले में घूम रहे दो फर्जी पुलिस वाले पकड़े

Thu Jan 2 , 2025
ग्वालियर। ग्वालियर मेले में घूम रहे दो फर्जी पुलिस वाले पकड़े गए हैं। शिवम दुबे नाम का युवक अपने गनमैन के रूप दो फर्जी पुलिस बालो को घुमा रहा था, दोनों युवक पुलिस की वर्दी पहनकर मेले में दुकानदारों से रौब झाड़ रहे थे। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp […]

You May Like