जबलपुर: खितौला थाना अंतर्गत सकरी मोहल्ला वार्ड 17 में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या किसने और किन कारणों से की है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।खितौला थाना प्रभारी नर्बल सिंह ने बताया कि सकरी मोहल्ला वार्ड 17 में मलखे चक्रवर्ती 47 की चाय नाश्ता की है। जब वह देर रात दुकान बंद कर रहे थे तभी अज्ञात तत्वों ने हमला कर गोली मार दी। उसके बाद हमलावर फरार हो गए और घायल जमीन पर गिर गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
डायल 100 नहीं पहुंची, आवेदन लेने का भी आरोप
इस मामले में यह परिजनों का आरोप है कि उन्होंने घटना की सूचना तत्काल डायल हंड्रेड में दी थी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची उसके बाद मृतक की बेटी ने खुद थाने पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया था उसके बावजूद भी पुलिस नहीं पहुंची आवेदन लेकर थाने से चलता कर दिया था करीब 2 घंटे के बाद पुलिस पहुंची थी इसके बाद शव को पीएम के लिए भेजते हुए एफआईआर दर्ज की गई।