ओडिशा में आकाशीय बिजली ने पांच लोगों की जान ली

भुवनेश्वर, (वार्ता) ओडिशा में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से एक महिला और उसके बेटे सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

यहां पहुंच रही रिपोर्टों में कहा गया है कि बरगढ़ जिले के भेडेन ब्लॉक के डुआंडीही गांव में भारी बारिश के दौरान बरगद के पेड़ के नीचे शरण लेने के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

एक अन्य घटना में, बोलांगीर जिले के खापराखोल इलाके में बिजली गिरने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

श्री माझी ने जिला प्रशासन को बिजली गिरने से घायल हुए लोगों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया।

Next Post

दक्षिणी सीरिया में इजरायली मिसाइल हमले में दो की मौत

Thu Jun 27 , 2024
दमिश्क, 27 जून (वार्ता) सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार रात दक्षिणी सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर इजरायल की ओर से दागी गयी मिसाइल के कारण दो लोग मारे गए और एक सैन्यकर्मी घायल हो गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायल ने बुधवार […]

You May Like