शराब दुकान मेें मिली खामियां, आरोप पत्र जारी-

जबलपुर : तहसीलदार पनागर ने बताया कि जांच दल द्वारा  कंपोजिट मदिरा दुकान पनागर – एक का भी निरीक्षण किया गया । इस शराब दुकान से टेस्ट परचेज भी कराया गया। यहां से नियत मूल्य पर ही शराब बेचा जाना पाया गया, लेकिन दर सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कई अन्य कमियों पर शराब दुकान संचालक को आरोप पत्र भी जारी किया गया है। जाँच दल में राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, आबकारी, खाद्य एवं अन्य सभी सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री, इलाज एलोपैथी में... ?

Fri May 24 , 2024
बिना पंजीयन और लाइसेंस के चल रहा नर्सिंग होम सील   जबलपुर: पनागर के समीप ग्राम बरौदा स्थित तीन मंजिला भवन में संचालित एक निजी नर्सिंग होम  बिना पंजीयन एवं बिना लायसेंस के संचालित हो रहा था। इतना ही नहीं इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री  पर नर्सिंग होम में एलोपैथी में […]

You May Like