गलत ट्रेन में चढ़ने की वजह से हुई दुखद घटना
इंदौर: गलत ट्रेन में सवार होने के बाद हड़बड़ाहट में उतरने की कोशिश ने 80 वर्षीय बुजुर्ग शंकरलाल पिता राधूजी की जान ले ली। घटना मंगलवार को इंदौर के पास चंद्रावतीगंज रेलवे स्टेशन पर हुई। शंकरलाल, जो आईडीए मल्टी के निवासी थे, अजनोद में अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे।जीआरपी पुलिस ने बताया कि ट्रेन चंद्रावतीगंज स्टेशन से रवाना हो रही थी, तभी किसी यात्री से बातचीत में उन्हें पता चला कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गए हैं। घबराहट में उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण गिर गए। इस हादसे में उन्हें सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।
घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी मृत्यु हो गई।शंकरलाल की पहचान उनके परिजनों तक पहुंचाने में पुलिस और वॉट्सऐप ग्रुप्स की अहम भूमिका रही। पुलिस ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया ग्रुप्स पर शेयर की, जिसके आधार पर परिवारजन चंद्रावतीगंज पहुंचे और उनकी पहचान की।