रिजिजू ने धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विपक्ष की आलोचना की

नयी दिल्ली 10 दिसम्बर (वार्ता) संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू ने राज्सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विपक्ष की आलोचना की है।

श्री धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा राज्यसभा सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिये जाने के बाद श्री रिजिजू ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री धनखड विद्धवान और नेक व्यक्ति हैं । वह बड़े अच्छे से सदन का संचालन करते हैं और समय समय पर सदन का मार्गदर्शन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के सामने अमेरिकी निवेशक जार्ज सोरोस और कांग्रेस के साठगांठ का गंभीर मामला आने के बाद से कांग्रेस घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर काम करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए।

श्री रिजिजू ने कहा कि विपक्ष लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों सदनों में आसन का अपमान कर रहा है। विपक्षी सदस्यों ने कुछ दिन पहले भी आसन पर सवाल उठाया है। आसन दोनों सदनों में सदस्यों के लिए मार्गदर्शक का कार्य करते हैं। सभी सदस्यों को आसन की बात का पालन करना होता है और यदि इसका पालन नहीं होता तो सदन ठीक से नहीं चल पाता। कांग्रेस और उनके साथियों ने लगातार आसन का अपमान किया है और आसन के निर्देश को नहीं मानते हुए सदन में व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी आलोचना करती है।

Next Post

सोरोस के प्रत्यर्पण की मांग क्यों नहीं करती सरकार : कांग्रेस

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 10 दिसम्बर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जार्ज सोरोस के नाम पर स्वांग रच कर असलियत पर पर्दा डालने का काम कर […]

You May Like