ग्वालियर। एमपीपीएससी और राज्य सरकार के 87-13 फार्मूले में फंसे उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट से इच्छामृत्यु मांगी है। एमपीपीएससी और कर्मचारी चयन मंडल ईएसबी के 13 फीसदी रिजल्ट रुके हुए हैं। छात्रों ने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर कहा है कि रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किए जाएं। छात्रों ने कहा है कि यदि रिजल्ट जारी नहीं किए जा रहे हैं तो छात्रों को इच्छामृत्यु की अनुमति दी जाए।13 प्रतिशत रिजल्ट रुके हुए होने के मामल में कर्मचारी चयन मंडल ईएसबी के भी हजारों कर्मचारियों के पद रुके हुए हैं। हजारों उम्मीदवारों को यह पता ही नहीं कि उनका रिजल्ट कब आएगा। 2019 से लेकर अभी तक यह छात्र एमपीपीएससी और राज्य सरकार की नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं। 2019 से अब तक एमपीपीएससी ने 87 प्रतिशत छात्रों के रिजल्ट जारी किए हैं और 13 प्रतिशत पदों के फाइनल रिजल्ट रुके हुए हैं। 2019 से 2024 तक 1181 पद रुके हुए हैं। युवाओं ने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर कहा है कि हमारे पांच साल के संघर्ष, त्याग और मानसिक पीड़ा को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाए। एमपीपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे ओबीसी के 14 या 27 फीसदी आरक्षण के मामले का हवाला देकर यहां का रिजल्ट रोक रखा है। अब इस केस में 25 मई अगली तारीख लगी है।
You May Like
-
4 days ago
ऊर्जा के बिना विकास संभव नहीं:शुक्ला
-
4 months ago
कॉम्बिंग गश्त में 535 वारंटी पकड़े गए