किसी एक चौराहे पर सोलर शेड लगाकर एक नई सुविधा शहर को देंगे
नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की बैठक संपन्न
इंदौर. शहर स्वच्छता में नंबर वन है और अब ट्रेफ़िक में नंबर वन लाकर शहर को सुगम यातायात व्यवस्था देना है. इसको लेकर हम सभी लगातार प्रयासरत है.
यह बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस कार्यालय पर यातायात के लिए आहुत की गई बैठक में कहीं. बैठक में इंदौर नगर निगम, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. महापौर ने कहा कि हर शनिवार को यातायात सुगम हो लिए ट्रेफ़िक पुलिस, यातायात के क्षेत्र में काम करने वाले, नगर निगम ,ज़िला प्रशासन साथ ही सभी एजेंसियां बैठक कर चुनाव के पहले कई प्रयोग कर के यातायात सुगम बनाने को लेकर कदम उठाए है जिसमें कई बदलाव किए ट्रेफ़िक अवेयरनेस को लेकर भी अभियान चलाया. इसी क्रम में आज बैठक कर उन सभी प्रयोग पर रिव्यू किया है. साथ ही ट्रेफ़िक इंजीनियरिंग को लेकर क्या बदलाव करना है, नए बनने वाले ब्रिज में क्या सुधार करना है उसको लेकर भी चर्चा की. बैठक में आज निर्णय लिया है कि ट्रेफ़िक की दृष्टि से किसी एक चौराहे को आदर्श चौराहे में तब्दील करना है. इसके तहत सोलर शेड लगाकर एक नई सुविधा शहर को देने का निर्णय लिया है, जिस पर हम काम करेंगे. इसके अलावा एमपीआरडीसी के चार नये ब्रिज बन रहे है. उस पर ट्रेफ़िक की सुगमता की दृष्टि से काम करेंगे. शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रेफ़िक के सुधार को लेकर काम करेंगे, पार्किंग की दृष्टि से जीतने बाज़ार है शहर है उसके लिये सभी एसोसिएशन से चर्चा करेंगे.
बैठक के महत्वपूर्ण सुझाव व कार्यान्वयन के बिंदु
संयुक्त सर्वेक्षण- किसी भी चौराहे का डिज़ाइन तैयार करने से पहले, एक संयुक्त सर्वेक्षण किया जाए जिसमें ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम की टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति हो।
आदर्श चौराहा- इंदौर के किसी एक चौराहे को आदर्श चौराहा बनाया जाएगा.
आदर्श वार्ड- इंदौर का कोई एक वार्ड ट्रैफिक की दृष्टि से आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा.
स्मार्ट पार्किंग- स्मार्ट पार्किंग के तहत, यदि कार नो पार्किंग में खड़ी पाई जाती है, तो फास्टैग के माध्यम से तुरंत पैसा काटा जाएगा। इसी तरह की व्यवस्था बाइक के लिए भी की जाएगी.
बायोलॉग (चालान) बनाएं- मोबाइल कोर्ट के माध्यम से सीधे फाइन करने के लिए बायोलॉग बनाया जाएगा.
लेटेस्ट टो मशीन- इंदौर के लिए नवीनतम तकनीक की टो मशीनें लाई जाएंगी.
दवा बाजार की पार्किंग- दवा बाजार की पार्किंग को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा.
ई-रिक्शा नीति- एंड-टू-एंड मोबिलिटी हेतु ई-रिक्शा की नीति को लागू किया जाएगा.
जलभराव और गड्ढों की समस्या- जहां-जहां जलभराव और गड्ढों की समस्या है, उसे संबंधित ज़ोनल ऑफिसर को भेजकर ठीक करवाया जाएगा.
साप्ताहिक बैठक- ट्रैफिक संबंधी मुद्दों के लिए हर शनिवार को संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी.
जीपीओ चौराहा- जीपीओ चौराहे पर सोलर पैनल का शेड लगाकर नया प्रयोग किया जाएगा.
गोपुर चौराहा- गोपुर चौराहे पर अस्थायी बैरिकेटिंग करवाकर ट्रायल किया जाएगा.
सयाजी चौराहा- सयाजी चौराहे की सर्विस रोड को बंद करने पर यदि सभी की सहमति है, तो उसे लागू किया जाएगा.
सिंधी कॉलोनी- सिंधु कॉलोनी के पास रोड पर कार बेचने वालों द्वारा जो कार पार्किंग पांच लेन में की गई है, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
टॉवर चौराहा- टॉवर चौराहे के लेफ्ट टर्न को ठीक किया जाएगा.
गंगवाल से गुजरात बसें- गंगवाल से गुजरने वाली गुजरात की बसों को सीधे धार रोड से भेजा जाएगा.
अग्रसेन चौराहा- अग्रसेन चौराहे से तीन इमली जाने वाली सड़क को आदर्श सड़क बनाकर ठीक किया जाएगा.
रीगल से मधुमिलन- रीगल से मधुमिलन तक जाने वाली सड़क को आदर्श सड़क बनाया जाएगा और उस पर कार्य किया जाएगा.
रसोमा से एलआईजी- रसोमा चौराहे से एलआईजी के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर की चौड़ाई को कम करने पर कार्य शुरू किया जाएगा।