बिलाबोंग स्कूल के मामले को ले जाएंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट में : गृह मंत्री

भोपाल, 03 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि बिलाबोंग स्कूल मामले को सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। दोनों प्रकरण में चालान पेश कर दिए गए है। इसे फास्ट ट्रैक में ले जा रहे हैं। सीधी कार्यवाही कर अदालत के निर्णय की ओर ले जाया जाएगा।

राजधानी के प्रतिष्ठित माने जाने वाले इस स्कूल में पिछले दिनों साढ़े तीन साल की एक मासूम बच्ची के साथ स्कूल की बस में दुष्कर्म का मामला सामने आया था। बस के चालक और एक आया को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में स्कूल के प्रबंधन से जुड़े चार लोग भी साक्ष्य छिपाने के मामले में आरोपी बनाए गए हैं।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खादी को बढ़ावा देने भोपाल हाट पहुँचे मुख्यमंत्री चौहान

Mon Oct 3 , 2022
भोपाल हाट में खरीदे खादी के वस्त्र, चरखा भी चलाया मुख्यमंत्री  ने राष्ट्रीय खादी उत्सव और प्रदर्शनी का अवलोकन किया भोपाल -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार की शाम भोपाल हाट में 10 दिवसीय राष्ट्रीय खादी उत्सव और प्रदर्शनी के शुभारंभ दिवस पर पहुँच कर खादी के वस्त्र खरीदे। उन्होंने […]

You May Like