लाखों रुपये के मोबाइल और लैपटाप चोरी
आधा दर्जन यात्रियों को बदमाशों ने बनाया निशाना
भोपाल, 6 दिसंबर. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में मोबाइल फोन, लैपटाप और अन्य सामान चोरी होने का सिलसिला थम नहीं रहा. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार एक युवक के हाथ से बदमाश 65 हजार रुपये कीमत का आईफोन छीनकर भाग निकला. इसी प्रकार आधा दर्जन अन्य यात्रियों के लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी हो गया. जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी प्रसाद निर्गुडकर गुरुवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर भोपाल से बैतूल जा रहे थे. वह गेट पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे. स्टेशन से छूटने के बाद ट्रेन धीमी रफ्तार से चल रही है. कुछ मिनट बाद ही एक लड़का दौड़ते हुए आया और उनके हाथ से आईफोन छीनकर भाग निकला. छीने गए आईफोन की कीमत 65 हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार भोपाल निवासी आकांक्षा सारडा अपने परिवार के साथ दक्षिण एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा कर रही थी. स्टेशन आने से पहले उन्होंने अपना आईफोन सीट पर रख दिया था. उतरते समय मोबाइल का ध्यान नहीं रहा. कुछ देर बाद याद आने पर पता चला कि ट्रेन निकल गई है. उन्होंने जीआरपी को घटना की जानकारी दी. जीआरपी ने होशंगाबाद जीआरपी से उक्त मोबाइल की तलाश कराई तो वह सीट पर नहीं मिला. चोरी गए आईफोन की कीमत 70 हजार रुपये बताई गई है.
ओवर ब्रिज पर जेब से मोबाइल चोरी
ललितपुर निवासी केहर सिंह कुशवाहा अपनी पत्नी के इलाज के लिए पातालकोट से रानी कमलापति स्टेशन आए थे. रात होने के कारण दोनों ओवर ब्रिज पर आराम करने लगे. इस दौरान उनकी नींद लग गई. सुबह करीब साढ़े छह बजे नींद खुली तो केहर सिंह की जेब में रखा मोबाइल गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 16 हजार पांच सौ रुपए बताई गई है. इसी प्रकार भोपाल निवासी प्रशांत कुमार दादर गोरखपुर एक्सप्रेस से भुसावल से रानी कमलापति की यात्रा कर रहे थे. बुरहानपुर स्टेशन निकलने के बाद वह बर्थ पर मोबाइल रखकर सो गए. बुधनी स्टेशन के आसपास नींद खुली तो उनका मोबाइल फोन गायब हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपये बताई गई है.
युवक का मोबाइल छीनकर भागा
विदिशा निवासी अरविंद कुशवाह राज्यरानी एक्सप्रेस के जनरल कोच में मंडी बामोरा से भोपाल की यात्रा कर रहा था. रेलवे स्टेशन दीवानगंज पर ट्रेन काफी धीमी रफ्तार से चल रही थी. इस बीच कोच में मौजूद एक बदमाश उसके साथ हाथ से मोबाइल फोन छीनकर ट्रेन से कूदकर भाग गया. मोबाइल के कवार में एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और नकदी 6 सौ रुपये भी रखे हुए थे. चोरी गए कुल सामान की कीमत 13 हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार सिंगरौली निवासी प्रवीण कुमार ऊर्जाधानी एक्सप्रेस से सिंगरौली से भोपाल की यात्रा कर रहे थे. भोपाल आने पर नींद खुली तो सीट के नीचे रखा ट्राली बैग गायब था. बैग में लैपटाप, एक पैड, 8 हजार रुपये नकदी समेत करीब 40 हजार का सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.