फरियादियों को गुमे मोबाइल वापस किए
भोपाल, 6 दिसंबर. राजधानी की हनुमानगंज पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुमे हुए 50 मोबाइल फोन और टैबलेट तलाशे हैं. इन मोबाइलों को फरियादियों को वापस किया जा रहा है. तलाशे गए मोबाइल और टैबलेट की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है. जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने संपत्ति संबंधी अपराधों को रोकने और मुखबिर तंत्र विकसित कर अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही माल बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. इन्हीं निर्देशों के तहत डीसीपी जोन क्रमांक-3 रियाज इकबाल ने इलाके में गुम और चोरी होने वाले मोबाइल फोन तलाशने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने पिछले कुछ महीनों के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों और विभिन्न दिनांकों को गुमे हुए मोबाइलों के आवेदन प्राप्त किए थे. उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने गुम हुए मोबाइलों को तत्काल सायबर पोर्टल सीईआईआर पर सर्चिंग के लिए लगाया था. सर्चिंग के दौरान मोबाइलों की अपडेट जानकारी प्राप्त कर विभिन्न नंबरों की सीडीआर और कैफ रिपोर्ट प्राप्त कर कुल 50 मोबाइल बरामद किये गए. बरामद हुए मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचाया जा रहा है. इनकी रही सराहनीय भूमिका डीसीपी रियाज इकबाल के मार्गदर्शन में मोबाईल बरामद करने में थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया, एसआई विवेक शर्मा, आरक्षक विजेन्द्र माकोडे, आशीष वर्मा, रोशन प्रजापति, मुकेश गवण्डे, नवीन भूरिया, ममलेश तिलवादिया, संजेश परमार और महिला आरक्षक योगिता उइके की सराहनीय भूमिका रही है.