हत्या के मामले में फरार अरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

युवक के सिर पर टाइल्स मारकर की थी हत्या

भोपाल, 6 दिसंबर. हनुमानगंज पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी ने युवक के सिर पर टाईल्स मारकर हत्या की थी, जबकि दो अन्य ने साक्ष्य छिपाने का काम किया था. पुलिस तीनों आरोपियों की करीब ढाई महीने से तलाश कर रही थी. जानकारी के अनुसार बीती 16 अगस्त को हमीदिया अस्पताल से सूचना मिली कि जावेद उर्फ आरिफ खां (30) निवासी कांग्रेस नगर टीला को घायल अवस्था में लाया गया था, जिसकी मौत हो गई है. मर्ग जांच के दौरान पता चला कि आदर्श लॉज के एक कमरे में आरिफ पर दीपक नामक युवक ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में लाज संचालक जावेद और कर्मचारी लखन ने साक्ष्य मिटाए थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. घटना के बाद से वह फरार हो गए थे. आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर ग्वालियर और अन्य स्थानों पर भेजी गई थी. पहले लाज संचालक पकड़़ाया घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने पहले लाज संचालक मो. जावेद निवासी बैरसिया रोड काजीकैंप को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने दीपक द्वारा आरिफ उर्फ जावेद पर टाइल्स से हमला करना अपने कर्मचारी लखन के साथ मिलकर साक्ष्य छिपाने की बात बताई. पुलिस ने दीपक की तलाश की तो वह गायब हो चुका था. पिछले दिनों मुखबिरों की मदद से उसे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 से पकड़ा गया. वह शहर से बाहर भागने की फिराक में था. लाज कर्मचारी लखन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Post

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले पर केस दर्ज 

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 6 दिसंबर. बजरिया पुलिस ने दसवीं कक्षा की एक छात्रा की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ रास्ता रोककर छेड़छाड़ और गाली-गलौज करने तथा पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी काफी […]

You May Like