भगोरिया हाट में हजारों की संख्या में पहुचे समाजजन

निवाली (नवभारत)होली के पूर्व लगने वाले भगोरिया के पहले हाट बाजार के दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण अंचलों से समाजजन हाट में पहुचे जिसमे युवतिया पारंपरिक परिधान में नजर आई तो युवा आधुनिक पहनावे में नजर आए भगोरिया हाट में आए लोगो ने झूलो सहित जलेबी ,मिठाई, सहित शीतल पेय का आनंद लिया भगोरिया हाट में निवाली नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया के द्वारा बताया गया कि नगर में जगह जगह पेयजल की व्यवस्था की साथ ही मेला क्षेत्र सहित नगर के मुख्य मार्गो पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरे सहित ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई निवाली थाना प्रभारी आर के लोवंशी के द्वारा बताया गया कि भगोरिया हाट में आये सभी लोगो की सुरक्षा के लिए पूरा पुलिस बल नगर में तैनात है हाट के दौरान भारी वाहनों को भी नगर के बाहर ही रुकवा दिया गया था भगुरिया हाट में पहुचे क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे व संसद प्रत्याशी गजेंद्र पटेल भगोरिया हाट के दौरान गाँव पटेल के द्वारा निकाले गए पारंपरिक जुलूस में ढोल मांधल की थाप पर हाट में आए समाजजनों के साथ झूमते नजर आए

भगोरिया हाट में आए लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति किया जागरूक

नगर के शासकीय महाविद्यालय के छात्रों विनय, दीपेश, सुनील, चंपालाल, सुनील वास्कले, जितेंद्र निकवाल ,अनिल आर्य, सागर मोरे, सुशील यादव, नाका नकावे ,विश्वास सोलंकी की टीम के द्वारा निवाली भगोरिया हाट में मतदान जागरूकता अभियान चलाया। व भगोरिया हाट में लोगो सामने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ के तावड़े ,प्रो. जी आर मोरे ,डॉ. फूलचंद किराडे, डॉ. सुल्तान मोरे ,प्रो. चांदनी गोले ,डॉ रामाधार पिपलादिया, प्रो.प्रताप बरडे, डॉ. शारदा खरते ,डॉ पूर्णिमा करील ,प्रो. पीयूषी नेमा उपस्थित रहे.

Next Post

महिला के साथ हुई लूट की वारदात का एसपी मऊगंज ने किया खुलासा

Mon Mar 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दोनो आरोपियों को पुलिस किया गिरफ्तार भेजे गये जेल नवभारत न्यूज रीवा, 18 मऊगंज, जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को घटित लूट की वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही […]

You May Like