चुनाव के साथ ब्याह का भी मौसम, ‘गृहस्थी धर्म’ से पहले दुल्हनें पहुंची ‘लोकतंत्र का धर्म’ निभाने

भोपाल: देश में इन दिनों चुनाव के साथ शादी-ब्याह का भी मौसम चल रहा है, यही कारण है कि मध्यप्रदेश की छह सीटों पर आज होने वाले मतदान के दौरान कई नई-नवेली दुल्हनें अपना ‘गृहस्थी धर्म’ निभाने के पहले ‘लोकतंत्र का धर्म’ निभाने सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचीं।मंडला लोकसभा अंतर्गत श्रीमती आशारानी सिंगरोरै ने अपनी विदाई से पहले ग्राम मेली, नारायणगंज के मतदान केंद्र-112 पहुंचकर मतदान की जिम्मेदारी निभाई। वहीं मंडला लोकसभा क्षेत्र के गोटेगांव विधानसभा में विदाई के पहले श्रीमती पूजा मेहरा ने अपने पति श्री योगेश के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।

मंडला लोकसभा अंतर्गत डिंडौरी में सुश्री मेघा ने हल्दी रस्म के पश्चात मिडिल स्कूल, सब्जी मंडी मतदान केंद्र पर मतदान किया।सीधी लोकसभा में विस क्षेत्र सीधी के मतदान केंद्र क्रमांक 238 में नवदंपती जीवेंद्र सिंह चंदेल व प्रतिमा सिंह ने शादी के बाद मतदान कर कर्तव्य निभाया।बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत साईटपाथोर के मतदान केंद्र क्रमांक-34 में दुल्हन ने विदाई से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की।

Next Post

इंफोसिस में ने जर्मनी की कंपनी इन-टेक का किया अधिग्रहण

Fri Apr 19 , 2024
बेंगलुरु/ म्यूनिख : अगली पीढ़ी की डिजिटल सेवाओं और परामर्श के क्षेत्र में वैश्विक में अग्रणी भारतीय कंपनी इंफोसिस ने जर्मनी की वाहन उद्योग पर केंद्रित इंजीनियरिंग आर-एंड- डी कंपनी इन-टेक के अधिग्रहण की घोषणा की है।इंफोसिस की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों कंपनियों के […]

You May Like