भोपाल, 3 अगस्त. गांधी मार्केट पिपलानी स्थित गणेश मंदिर की दानपेटी से चोर करीब 70 हजार रुपए चोरी कर ले गए. बदमाशों ने चैनल गेट की पट्टी को फैलाकर भीतर प्रवेश किया था. पुलिस के मुताबिक विनोद प्रकाश (39) शिवलोक फेस-3 खजूरीकला रोड पर रहते हैं और भेल कारखाने में नौकरी करते हैं. वह गांधी मार्केट पिपलानी स्थित गणेश मंदिर के सचिव भी हैं. विनोद ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह मंदिर के चैनल गेट का ताला लगाकर घर चले गए थे. शुक्रवार सुबह करीब सात बजे आकर देखा तो चैनल की पट्टी फैली हुई मिली और अंदर रखी दानपेटी गायब थी. दानपेटी के भीतर करीब 70 हजार रुपए रखे हुए थे. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
000000000
खिड़की की ग्रिल काटकर मकान में घुसे बदमाश
10 हजार रुपए नकद और स्पोट्र्स बैग चोरी
भोपाल, 3 अगस्त. शाहजहांनाबाद में रहने वाले एक व्यवसायी के घर की खिड़की की ग्रिल काटकर 3 बदमाश अंदर घुस गए. व्यवसायी की पत्नी के शोर मचाने पर परिवार वालों की नींद खुली तो बदमाश वहां से भाग निकले. बाद में चैक किया तो भतीजे के कमरे में रखा स्पोट्र्स बैग और 10 हजार रुपए नकदी समेत अन्य सामान गायब था. पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार राजेश मोटवानी (54) ईंदगाह कोठी फिल्टर प्लांट के पास शाहजहांनाबाद में रहते हैं और एमपी नगर में प्लाई बोर्ड का व्यवसाय करते हैं. गुरुवार की रात करीब दस बजे वह दुकान से घर पहुंचे और परिवार के साथ भोजन करने के बाद सो गए. रात करीब सवा तीन बजे घर के अंदर खटपट की आवाज सुनकर उनकी पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर परिवार के सारे लोगों की नींद खुल गई. पूछने पर पत्नी ने बताया कि 3 लोग घर के अंदर घुसे हुए थे और शोर मचाने पर मेन गेट से बाहर की तरफ भाग निकले. घरवालों ने चैक किया तो बाउंड्रीवॉल की तरफ लगी खिड़की की ग्रिल कटी मिली. इसके साथ ही राजेश के भतीजे के कमरे में रखा उसका स्पोट्र्स बैग, 10 हजार रुपए नकद और बाक्सिंग ग्लब्स समेत अन्य सामान गायब था. उस वक्त पूरा परिवार काफी डर गया था. सुबह होने पर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और बाद में थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.