महापौर ने व्यक्त की नाराजगी
झोन 4 वार्ड 12 के क्षेत्र का किया निरीक्षण
इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन क्रमांक 4 वार्ड 12 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल, पार्षद सीमा डाबी, पराग कौशल, जोनल अधिकारी आनंद रैदास, सीएसआई श्री कुलदीप बागड़ी एवं अन्य उपस्थित थे.महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं स्वास्थ्य समिति के प्रभारी अश्विनी शुक्ल द्वारा झोन 4 के वार्ड 12 के महाराणा प्रताप नगर, दुर्गा नगर, कुशवाह नगर , गोविंद कॉलोनी, यादव नगर, गंगा बाग, गणेश बाग, न्यू राजा रामनगर गंगा बाग सहित अन्य क्षेत्र का निरीक्षण किया गया.
महापौर द्वारा वार्ड क्रमांक 12 के निरीक्षण के दौरान सफ़ाई की आंशिक कमी दिखाई दी जिस पर संबंधित को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया. वहीं जनकार्य में किए जा रहे विकास कार्यों में ठेकेदार की लेटलतीफ़ी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध नोटिस जारी करने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया.
उद्यान दरोगा पर कार्रवाई
इस दौरान महापौर श्री भार्गव द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों से भी सफाई व्यवस्था एवं उद्यान व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई, जिस पर नागरिकों के आग्रह पर महापौर द्वारा यादव नगर में स्थित उद्यान देखा गया. उद्यान की स्थिति ठीक नहीं पाए जाने पर उद्यान दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.