दहेज लोभियों की प्रताडऩा ने महिला ने की थी खुदकुशी

मर्ग जांच में खुलासा: पति, सास, ससुर समेत पांच पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत ग्राम बंदरकोला मेें 24 सितम्बर को एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मर्ग जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने दहेज लोभियों की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित  पति, सास, ससुर, देवर, ननद, नंदोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।  पुलिस के मुताबिक 24 सितम्बर को  बालाराम पटैल  66 वर्ष निवासी बंदरकोला ने सूचना दी थी कि बड़ी बहू नवीता पटैल 35 वर्ष ने लोहे के पाईप में कपड़े की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि नवीता पटैल एवं रमेश पटैल दोनेां की दूसरी शादी वर्ष 2016 में हुई थी और विवाह के 6 माह बाद ही पति रमेश पटैल, नंदोई राजकुमार पटैल, नंद सरला पटैल, नंद लक्ष्मी पटैल, सास सत्तो बाई, ससुर बालाराम, देवर देवर संतोष पटैल  के द्वारा विवाह में कम दहेज लेकर आने को लेकर नवीता पटेल को प्रताडि़त करते हुए मायके से बार बार पैसे लाने की डिमांड करते थे मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते थे। पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। आये दिन की मारपीट एवं प्रताडना सें तंग आकर  नवीता पटैल ने आत्महत्या की थी। जिसके पर  पति रमेश कुमार पटैल, नंदोई राजकुमार पटैल, नंद सरला पटैल , नंद लक्ष्मी पटैल, सत्तो बाई पटैल, ससुर बालाराम, देवर संतोष पटैल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

Next Post

हरियाणा में आने लगे चुनाव परिणाम, देखिए अब तक के विजेताओं की लिस्ट

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नूंह सीट से कांग्रेस के आफताब अहमद ने 46,963 वोट से जीत दर्ज की है। यहां भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह 15902 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। पुन्हाना सीट से कांग्रेस के मो. इलियास ने 31,916 […]

You May Like