सेंचुरियन 13 नवंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद मारक्रम ने कहा कि उनकी टीम ने अभी तक उम्मीदों के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और आज उनकी टीम बल्लेबाजी में सुधार करने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है, पीटर की जगह लुथो सिपामला को एकादश में जगह दी गई है।
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह अब तक के अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। आवेश खान की जगह रमनदीप सिंह एकदाश में जगह दी गई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश:- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका एकादश:- रयान रिकलटन (विकेटकीपर), एडन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज और लुथो सिपामला।