ग्वालियर स्टेशन पर चला टिकट जांच अभियान

ग्वालियर: ग्वालियर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टिकट चेकिंग, आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया ।जांच अभियान में ग्वालियर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे, की सघन जांच की गई ।
इस दौरान स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 344 प्रकरण पकड़े गए जिनसे 2.32 लाख से अधिक का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
उक्त जांच अभियान विशेष रूप से मुख्य टिकट निरीक्षक सुरेन्द्र धुरैया, संजीव श्रीवास्तव, समशेर खान, सरफराज अहमद, एम एल मीना ने अहम भूमिका निभायी |
झांसी रेल मंडल नियमित रूप से इस प्रकार के टिकट जांच अभियान चलाता रहता है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, अनाधिकृत खादय सामग्री विक्रेता से खाद्य पदार्थ ना खरीदें एवं असुविधा से बचें।

Next Post

कार में ढुल रही डेढ़ लाख की शराब पकड़ाई

Fri May 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तस्कर गिरफ्तार, शराब, कार जप्त जबलपुर:पाटन पुलिस ने डिजायर कार से ढुल रही डेढ लख की शराब पकड़ी है। साथ ही अवैध शराब की तस्करी कर रहे युवक को भी दबोचा है। कार से 1650 पाव देशी […]

You May Like