इंदौर: महू पुलिस ने एक आरोपी को 1 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.महू पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिथमपुर रोड स्थित भाट खेड़ी रायल टाउन कालोनी के मेन गेट के सामने एक व्यक्ति पैदल आ रहा है. उसके पास गांजे की बड़ी मात्रा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने राजमोहल्ला महू के रहने वाले 24 वर्षीय सन्नी पिता धर्मेद्र वर्मा को हिरासत में लिया.
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा मिला. पुलिस की पूछताछ में सन्नी ने उक्त गांजे को मुकेश उर्फ चटपटी और पवन वर्मा के नाम बताए है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश उफ चटपटी पिता लेखराज वर्मा के खिलाफ 20 अपराध दर्ज है. इसी तरह राज मोहल्ला में रहने वाले पवन वर्मा के खिलाफ दो अपराध दर्ज है. वहीं सन्नी के विरुद्ध एक अपराध दर्ज है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है