सना, (वार्ता/स्पुतनिक) यमन के अंसार अल्लाह आंदोलन, जिसे हूती के नाम से भी जाना जाता है, ने दावा किया है कि उसने अरब सागर में एक इजरायली जहाज के खिलाफ पहली घरेलू निर्मित हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है।
हूती के सैन्य प्रवक्ता याह्या साड़ी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
श्री साड़ी ने ‘एक्स’ पर कहा, “पहली बार, यमनी सशस्त्र बलों ने अरब सागर में इजरायली जहाज एमएससी सारा वी के खिलाफ अपने स्वयं के उत्पादन की हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया।
”