मैहर जा रही जीप की बल्कर से भिड़ंत में 8 की मौत

सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कोतवाली सीधी अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 सीधी – सिंगरौली के उपनी में 9-10 की दरम्यानी रात करीब 2 बजे बहरी से महैर जा रही जीप की बल्कर से हुई भिड़ंत में जीप में सवार 21 लोगों में 7 लोगों की जहां मौके पर मौत हो गई वहीं एक की उपचार के दौरान मौत हुई।

इस भीषण सड़क हादसे में 5 महिला और 3 पुरुष हैं। दुर्घटना में घायल 13 लोगों का उपचार चल रहा है। जिनमें कुछ गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया है।

Next Post

कांग्रेस का प्रदर्शन विधानसभा के सत्र बड़े हों

Mon Mar 10 , 2025
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अवधि का समय बढ़ाने की मांग करते हुए प्रतिपक्ष कांग्रेस के सदस्यों ने आज सदन के समवेत होने से पहले प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कांग्रेसी सदस्य हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। […]

You May Like