52 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से स्विफ्ट कार व मोबाइल जब्त
इंदौर:क्राईम ब्रांच ने 52 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी एक स्विफ्ट कार में ड््रग्स की तस्करी कर रहे थे. क्राईम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से एक कार व मोबाइल फोन जब्त किया है. तीनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.एडिशनल डीसीपी क्राईम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुपर कोरिडार से एक नीले रंग की स्विफ्ट कार में तस्करी के लिए कुछ लोग आ रहे है.

इस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने गांधी नगर चौराहे के पास से तेज रफ्तार जा रही नीले रंग की कार के आगे सरकारी कार को लगा कर रोका. कार में बैठे खजराना की हारुन कालोनी के इरशाद पिता शेख मोहम्मद के साथ राजस्थान झालावाड़ के लखन पिता किशोर बैरागी और दशरथ पिता रामलाल सेन की कार से उतार कर तलाशी ली, उनके पास से 52 ग्राम एमडी ड््रग्स पाई गई. क्राईम ब्रांच ने जब बारी बारी तीनों आरोपियों से उसके बारे में पूछताछ की तो तीनों ही आरोपियों क्राईम ब्रांच को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया. उनके मोबाइल फोन के साथ स्विफ्ट कार जब्त की है.क्राईम ब्रांच की टीम तीनों आरोपियों से उनके पास से जब्त किए गए ड््रग्स के ोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है

Next Post

किसी भी स्थिति में शिक्षा उन्नत गति और प्रगति में बागली क्षेत्र में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । भंवरा

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुनिल योगी बागली:शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सानिध्य और शासन की मदद से अभावों में भी प्रभाव स्थापित किया जा रहा है।उक्त बाते सीएम राइज स्कूल में आयोजित विकासखंड स्तरीय विज्ञान मेले में शामिल […]

You May Like

मनोरंजन