इंदौर:क्राईम ब्रांच ने 52 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी एक स्विफ्ट कार में ड््रग्स की तस्करी कर रहे थे. क्राईम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से एक कार व मोबाइल फोन जब्त किया है. तीनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.एडिशनल डीसीपी क्राईम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुपर कोरिडार से एक नीले रंग की स्विफ्ट कार में तस्करी के लिए कुछ लोग आ रहे है.
इस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने गांधी नगर चौराहे के पास से तेज रफ्तार जा रही नीले रंग की कार के आगे सरकारी कार को लगा कर रोका. कार में बैठे खजराना की हारुन कालोनी के इरशाद पिता शेख मोहम्मद के साथ राजस्थान झालावाड़ के लखन पिता किशोर बैरागी और दशरथ पिता रामलाल सेन की कार से उतार कर तलाशी ली, उनके पास से 52 ग्राम एमडी ड््रग्स पाई गई. क्राईम ब्रांच ने जब बारी बारी तीनों आरोपियों से उसके बारे में पूछताछ की तो तीनों ही आरोपियों क्राईम ब्रांच को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया. उनके मोबाइल फोन के साथ स्विफ्ट कार जब्त की है.क्राईम ब्रांच की टीम तीनों आरोपियों से उनके पास से जब्त किए गए ड््रग्स के ोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है