सुनिल योगी
बागली:शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सानिध्य और शासन की मदद से अभावों में भी प्रभाव स्थापित किया जा रहा है।उक्त बाते सीएम राइज स्कूल में आयोजित विकासखंड स्तरीय विज्ञान मेले में शामिल मुख्य अतिथि विधायक मुरली भंवरा ने व्यक्त किए। जानकारी अनुसार जनशिक्षा केन्द्र स्तर से चयनित माडलों की प्रदर्शनी विकासखंड स्तर पर आयोजित की गई जिसमें 60 विद्यार्थियों ने अपने विज्ञान माडलों का प्रदर्शन किया।
बागलीविधायक मुरली भंवरा के विधानसभा स्तरीय शिक्षा विभाग से संबंधित परामर्शदाता समिति में सदस्य मनोनीत होने पर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य प्रकाश डाबी ने साफा पहनाकर सभी प्राचार्यगणों की ओर से स्वागत किया। इसअवसर पर प्राचार्य वासुदेव जोशी, अनंत नागर, बहादुर बदुरिया, सुभाष पंचोली, माणक हरनीया, लोकेंद्र परिहार, ब्लाॅक समन्वयक सुभाष मालवीय, जनशिक्षक योगेश तिवारी, कीर्ति पंचोली, संकुल सह समन्वयक शीला राठौर, जवाहर पाटीदार आदि ने भी बतौर अतिथि विधायकका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक निवास पर विधानसभा स्तरीय आयोजित होने वाले जनजातीय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए सभी प्राचार्याें के साथ विधायक भंवरा ने आवश्यक विचार विमर्श बैठक करते हुए ग्रामीण जनजातीय बाल प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील की तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतिभा चयन के लिए संबंधित प्राचार्यो को निर्देशित किया। संचालन संकुल सह समन्वयक वारिस अली ने किया तथा आभार बीआरसी श्री खान ने माना।