कप्तान ने किया सायबर क्राईम हेल्प डेस्क का शुभारंभ
जबलपुर: पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में नवीन ‘‘सायबर हेल्प डेस्क’’ का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य संस्कारधानी वासियों के साथ होने वाले सायबर अपराध संबंधी शिकायत पर शीघ्र प्रतिक्रिया व कार्यवाही कर समाधान करना एवं उक्त हेल्प डेस्क के माध्यम से जबलपुर में सायबर क्राईम संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करना है।
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा क्राईम कंट्रोल हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7049112122 का शुभारंभ किया गया। इस हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से 24 घण्टे संस्कारधानी वासियों के द्वारा किसी भी अपराध संबंधी सूचना अपराध के होने के पूर्व या होने के बाद दी जा सकती है।