कटनी: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहनघाट कटनी नदी में पानी के अंदर आज शुक्रवार की सुबह लगभग 35 वर्षीय एक युवक की लाश देखे जाने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। पानी के अंदर लाश को देखकर पहले तो क्षेत्र में यह चर्चा हो रही थी कि जैसे उसे मार कर हाथ पैर बांधने के बाद पानी में फेंका गया हो, लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शरीर को पानी से बाहर निकाला तो सारी स्थिति स्पष्ट हो गई।
पानी से निकाली गई युवक की लाश ना तो पत्थर से बंधी थी और ना ही उसके हाथ पांव बंधे थे। शव को तुरंत शासकीय जिला अस्पताल पोस्टमार्टम गृह भिजवाया गया और वहां पर परीक्षण के दौरान मृतक के जेब से आलू भुजिया नमकीन का एक पैकेट भी मिला है।