रतलाम, 27 सितंबर (वार्ता) यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जयपुर के मध्य वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01099 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जयपुर स्पेशल 27 एवं 28 सितम्बर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (23.25/23.30) होते हुए अगले दिन 08.45 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का थाने, कामन रोड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा एवं सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे