जानकारी के मुताबिक मंडी बोर्ड ग्वालियर के संयुक्त संचालक आरपी चक्रवर्ती ने शिवपुरी शिवपुरी मंडी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे को निलंबित कर कृषि उपज मंडी समिति बीनागंज जिला गुना अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई अप्रैल, मई एवं जून 2024 में प्याज-लहसुन खरीदी कच्ची पर्चियों व कोरे कागज पर एंट्री कराने के चलते हुई है।
मामले में एएसआई दुबे को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित किया है। जबकि शिवपुरी मंडी सचिव देवेंद्र सिंह जादौन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दरअसल मंडी के भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम शिवपुरी ने प्याज व लहसुन की प्रतिदिन की ट्रॉलियां एवं मंडी रिकार्ड में दर्ज ट्रॉलियों में अंतर स्पष्ट किया।