पानसेमल, (बड़वानी):वन परिक्षेत्र में अज्ञात वन्य प्राणी के हमले से एक पालतु पशु घायल हो गया। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना गीलदार सब्या डावर माफती फलिया मनकुई की बताई है। जहां पर पशु बाड़े में बंधे पालतु पशु मवेशी पर वन्य प्राणी ने हमला किया।
एक से दो दिन पहले भी वन्य प्राणी ने बकरी का शिकार किया था। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है। डिप्टी रेंजर राजू पाटिल ने बताया कि वनविभाग की टीम द्वारा पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।