जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने चेरीताल में सजे जुआ फड़ पर छापा मारते हुए आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से नगद 6 हजार 750 रूपये जप्त किए गये।
पुलिस ने बताया कि कन्या शाला खेरमाई मंदिर के पीछे राजीव नगर चेरीताल में ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते देवा सिंह ठाकुर निवासी बधैया मोहल्ला, राजू उर्फ रितेश यादव निवासी उपरैनगंज, रोहित सोनी निवासी पाण्डे चौक, सुमित जैन निवासी जूड़ी तलैया, चेतन जाट निवासी बेलबाग, समीर कुमार जैन निवासी गढ़ाफाटक, रितिक अहिरवार निवासी आगा चौक, सुनील श्रीवास्तव उर्फ बुच्ची निवासी चेरीताल को पकड़ा गया।