ओंकारेश्वर
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर ज्योतिर्लिंग तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में करीब एक लाख से भी अधिक भक्त पंहुचे।
पुण्यसलीला नर्मदाजी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ लिया
ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर प्राचीन मंदिरो के दर्शन किये।
ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी दर्शनों के लिए मंगला आरती के बाद लगी लाइन रात मंदिर बन्द होने तक चलती रही।
संध्या समय भक्तो ने पवित्र नर्मदाजी में हजारों दीप दान किये
आतिश बाजी भी छोड़ी गई