टैंपो ट्रैवलर से गांजा सप्लाई करने वाले 2 गिरफ्तार 

गांजा और ट्रैवलर समेत 5.80 लाख का माल बरामद

भोपाल, 1 सितंबर. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने टैंपो ट्रैवलर से मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले दो तस्तरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से गांजा और ट्रैवलर समेत कुल 5.80 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर लाते और भोपाल शहर के ग्रामीण इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे. आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुके हैं. क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जम्बूरी मैदान पिपलानी में दो युवक सफेद रंग की एक टैंपो ट्रैवलर में बैठे हुए हैं. यह दोनों बाहरी व्यक्ति लग रहे हैं और मादक पदार्थ की सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम बनाकर मौके पर भेजा गया. जम्बूरी मैदाने के सामने विनीत गैस एजेंसी के पीछे पुलिस को सफेद रंग की ट्रैवलर खड़ी दिखी. पास जाकर चैक किया तो अंदर दो युवक मिले. पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सूरज यादव (22) निवासी बंसल कालेज के पास मल्टी कोकता थाना बिलखिरिया और हरि गुर्जर (22) निवासी गणेशपुरा विदिशा बताया. ट्रैवलर की तलाशी लेने पर पीछे की तरफ सीट के नीचे एक बैग रखा मिला. चैक करने पर बैग के अंदर 4 किलोग्राम गांजा रखा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त हुए गांजे की कीमत 80 हजार रुपए और ट्रैवलर की कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है. रास्ते में लूट लिया गया गांजा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि विदिशा के दो लोगों के कहने पर वह उड़ीसा गांजा लेने गए थे. वहां से 90 किलोग्राम गांजा लेकर लौट रहे थे. रास्ते में झारखंड से करीब 20 किलोमीटर पहले जंगल में चार-पांच लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाई और जंगल में ले जाकर मारपीट की. उसके बाद गाड़ी की छत पर बने बाक्स में रखे 86 किलोग्राम गांजा छीन लिया, जबकि चार पैकेट उन्होंने पहले ही निकालकर अपने पिट्ठू बैग में रख लिए थे, जो बच गए. उसके बाद उन्हें गाड़ी के पास लाकर छोड़ दिया, जिसके बाद वह भोपाल आ गए. गांजा बुलवाने वालों के कहने पर वह जम्बूरी मैदान पर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, इसके पहले पुलिस ने पकड़ लिया. पहले भी कई बार ला चुके हैं गांजा आरोपियों ने बताया कि विदिशा निवासी एक व्यक्ति रुपए और दूसरा व्यक्ति गाड़ी की व्यवस्था करता था. वह दोनों उड़ीसा जाकर गांजा लेकर आते विदिशा में बताए गए स्थान पर गाड़ी खड़ी कर अपने घर चले जाते. उसके बाद गांजा कहां सप्लाई किया जाता, इसकी जानकारी उसे मंगवाने वालों ही दे सकते हैं. पुलिस विदिशा दोनों अन्य गांजा तस्करों की तलाश कर रही है.

Next Post

इंदौर। गरज व चमक के साथ पूरे इंदौर शहर में जोरदार बारिश।

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like