लोकसभा में चार विधेयक पेश

नयी दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता) सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में बैंकिंग विधियां (संशोधन) विधेयक 2024 सहित चार विधेयक पेश किये।

इन विधेयकों में समुद्र द्वारा मालवाहन विधेयक 2024, वहन-पत्र विधेयक 2024 और रेल संशोधन विधेयक 2024 शामिल हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सदन में पेश बैंकिंग विधियां संशोधन के माध्यम से भारतीय बैंक अधिनियम 1934, बैंककारी विनियमन अधिनियम 1949, भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम 1955, बैंककारी कंपनी (उपक्रमों का अर्जन एवं अंतरण) अधिनियम 1970 और बैंककारी कंपनी (उपक्रमों का अर्जन एवं अंतरण) अधिनियम 1980 में और संशोधन किये जाने के प्रस्ताव हैं।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक 2024 प्रस्तुत किया, जिसमें जहाजों से माल के ढुलाई से जुड़े उत्तरदायित्वों, दायित्वों, अधिकार और उन्मुक्तियों से संबंधित उपबंध प्रस्तावित हैं। श्री सोनोवाल ने समुद्री जहाजों पर लदे माल की सूची से संबंधित दायित्वों के उपबंध वाले वहन-पत्र विधेयक 2024 को भी प्रस्तुत किया।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल अधिनियम में और संशोधन करने के उपबंधों के प्रस्ताव वाले रेल संशोधन विधेयक को पुर:स्थापित किये जाने का प्रस्ताव किया।

सदन में चारों विधेयकों को ध्वनिमत से पुर:स्थापित किया गया।

 

Next Post

अवैध एजेंटों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई: जयशंकर

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता) सरकार ने कहा है कि अवैध एजेंट लोगों को विदेश भेज रहे हैं और सरकार को इसकी जानकारी है इसलिए इस बारे में कार्रवाई की जा रही है तथा दोषियों को कड़ा […]

You May Like

मनोरंजन