आदतन अपराधी के कब्जे से 120 लीटर महुआ शराब जप्त

नौडिहवा चौकी पुलिस ने गढ़वा में दबिश देकर की बरामद

सिंगरौली : नौडिहवा चौकी पुलिस ने गढ़वा गांव में आज गस्त के दौरान एक आदतन एवं जिला बदर के आरोपी के कब्जे से 120 लीटर महुआ की शराब जप्त करने में सफल रही है। उक्त कार्रवाई निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं शिवकुमार वर्मा एएसपी एवं एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नौडिहवा उदय चन्द्र करिहार ने की है।
नौडिहवा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार
आज 29 मई को दौरान गस्त के मुखविर द्वारा सूचना मिली की ग्राम तमई का अंजनी तिवारी पिता रामकिशेर तिवारी उम्र 26 वर्ष हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब अपने पाही घर ग्राम गढ़वा में बिक्री के लिए मिर्जापुर उत्तरप्रदेश ले जाने के लिये काफी मात्रा मे रखा है। सूचना की तस्दीक के लिए रेड कार्यवाही किया गाया तो पाया कि दो 60.60 लीटर के जरिकेन में कुल 120 लीटर हाथ भट्टी की बनी महुआ की कच्ची शराब कुल कीमती 12000 रूपए बरामद हुआ आरोपी से बरामद शराब के संबंध में पूछताछ की गई। शराब अवैध थी और आरोपी ने बताया कि उक्त शराब यहां से सस्ते रेट मे शराब खरीदकर उत्तर प्रदेश ले जाकर बिक्री करता।

पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। जहां उसे न्यायालय में पेश किये जाने के बाद न्यायालय द्वारा जिला जेल पचौर भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ नि उदय चन्द्र करिहार एएसआई रमेश प्रसाद साकेत, मदन प्रसाद तिवारी, प्रआर धारेन्द्र पटेल, प्रमोद बैस, आर राजेश मिश्रा, पुष्पराज सिंह एवं राजा का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

सीवीओ, कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को एनसीएल की निगाही परियोजना का किया दौरा

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निगाही खदान व 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का किया मुआयना सिंगरौली :एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी एनसीएल के दौरे पर हैं। बुधवार को सीवीओ सीआईएल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने […]

You May Like

मनोरंजन