सीवीओ, कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को एनसीएल की निगाही परियोजना का किया दौरा

निगाही खदान व 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का किया मुआयना

सिंगरौली :एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी एनसीएल के दौरे पर हैं। बुधवार को सीवीओ सीआईएल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने एनसीएल की निगाही परियोजना का दौरा किया ।उन्होंने निगाही में खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं संचालन गतिविधियों को देखा । साथ ही उन्होनें निरंतर कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के लिए मानसून तैयारियों विशेषकर सड़कों का जायजा लिया।

उन्होनें कोयला उत्पादन के लिए आवश्यक विस्फोटक भंडारण और संचालन से संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर उचित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते रहने एवं एसओपी के पालन के लिए आह्वान किया। निगाही के दौरे पर उन्होनें एनसीएल की परियोजना इकाईयों के अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं उपस्थित सभी को सतकर्ता संबंधी विषयों पर संबोधित कर जागरूक किया। इस दौरान एनसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन जितेंद्र मलिक, सीवीओ, एनसीएल रविंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक निगाही, सतकर्ता विभाग के विभागाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित रहे।

50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का किया मुआयना
निगाही दौरे के दौरान सीवीओ,सीआईएल, एनसीएल के 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट भी गए एवं मुआयना किया । उन्होनें एनसीएल द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। बुधवार को सीवीओ सीआईएल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीएमडी एनसीएल बी साईराम एवं निदेशक मंडल, सीवीओ, एनसीएल के साथ एक बैठक में शामिल हुए । बैठक में एनसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए।

बैठक में कंपनी के कार्यों की विस्तृत रूप रेखा रखी गई एवं समीक्षा की गई। बैठक में सीवीओ सीआईएल ने एनसीएल व कोल इंडिया के योगदान, प्रदर्शन व कार्य संस्कृति की सराहना की। यहां बताते चले की मंगलवार को उन्होनें एनसीएल के जयंत स्थित नव निर्मित एफएमसी सीएचपी का दौरा किया था एवं व्यू पॉइंट से खदान का भी जायजा लिया था व इस दौरान श्री त्रिपाठी एनसीएल की सतत खनन की दिशा में निर्मित जयंत रोज गार्डन इको पार्क भी गए थे ।

Next Post

कॉम्बिंग गश्त: 315 वारंटी, 5 तड़ीपार पकड़ाए

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रातभर चली गुंंडे – बदमाशों की धरपकड़ जबलपुर: शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में रातभर गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ चली। इस दौरान कई वर्षों से फरार मामलों में 315 वारंटी,  जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते  5 […]

You May Like