*आज शहीदों के परिजनों का किया जाएगा सम्मान*
ग्वालियर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। युवा मोर्चा द्वारा भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन से मशाल जुलूस निकाला गया जो कि सराफा बाजार, पारखजी का बाड़ा, दौलतगंज, महराज बाड़ा, हेमू कालाणी चौक से होते हुए भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर समाप्त हुआ। मशाल जुलूस के समापन पर मुखर्जी भवन पर वीर शहीदों की स्मृति में विजय दीप प्रज्वलित किया गया, जो कि 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक लगातार अखंड रूप से 25 घंटे तक प्रज्ज्वलित रहेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं तो उसकी पीछे हमारे अमर शहीद जवानों का बलिदान है। उन्होंने कहा कि हम यदि चैन से सो पा रहे हैं तो उसके पीछे हमारे जवानों का परिश्रम है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में यह संदेश गया कि यह 1962 वाला भारत नहीं जो अताताई शक्तियों के सामने घुटने टेक देगा। उन्होंने कहा कि देश की सेना लगातार सशक्त और मजबूत हो रही है।
वहीं इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की थी। इस वर्ष युवा मोर्चा कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम उन सभी जवानों को याद कर रहे हैं जिन्होंने भारत माता के लिए अपनी जान निछावर की है। आज हम सुरक्षित इसलिए है कि कि हमारे जवान दुश्मनों की तरफ मुंह हमारी तरफ पीठ खड़ी करके सीमा पर डटे हुए हैं।
*शहीद के परिवारजनों का सम्मान आज*
भाजयुमो द्वारा 26 जुलाई को शाम 5.30 बजे जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में जिले भर के उन जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इस अवसर पर भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद रहेगा।
इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, जिला महामंत्री विनोद शर्मा, राजू पलैया, रामेश्वर भदौरिया, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, महेंद्र श्रीवास्तव, गिर्राज व्यास, मनमोहन पाठक, योगेन्द्र तोमर सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।