वीआईपी मूवमेंट: पुलिस-प्रशासन अलर्ट

डिप्टी सीएम समेत मंत्रियों का होगा आगमन

जबलपुर। शहर में वीआईपी मूवमेंट को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है सुरक्षा से लेकर चाक चौबंध व्यवस्थाएं कर ली गई है। दरअसल मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार को प्रात: 10 बजे मझौली में बनने जा रहे 10 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे वशिष्ठ अतिथि के तौर पर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अजय विश्नोई जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर अविजित विश्नोई द्वारा विकसित एम्बुलेंस एप का प्रेजेंटेशन भी उपमुख्यमंत्री के समक्ष दिया जाएगा। इसके अलावा दमोह जिले के सिंग्रामपुर  में मंत्री परिषद की बैठक, आमसभा एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने मंत्रियों का पहले शहर आगमन होगा इसके बाद वह दमोह रवाना होंगे।

यह दिग्गज शहर से लेकर दमोह जाएंगे

प्रदेश के जनजातीय कार्य, लोक संपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह शनिवार सुबह 7.35 बजे इंदौर से वायुयान द्वारा जबलपुर आयेंगे।  प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायन सिंह कुशवाह शनिवार सुबह इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आगमन होगा। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला सुबह 7.25 बजे गोंडवाना एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से जबलपुर आगमन होगा। इसके अलावा प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार सभी मंत्री- परिषद की बैठक में शामिल होने दमोह जिले के सिंग्रामपुर प्रस्थान करेंगे।

Next Post

जश्न में भाजपा महानगर अध्यक्ष ने की हर्ष फायरिंग

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल   जबलपुर। जन्मदिन के जश्न में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें भाजपा महानगर अध्यक्ष भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू बंदूक से फायरिंग करते दिख रहे है। वायरल […]

You May Like