वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जबलपुर। जन्मदिन के जश्न में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें भाजपा महानगर अध्यक्ष भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू बंदूक से फायरिंग करते दिख रहे है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जश्न जन्मदिन का है जिसमें पहले केक काटा जाता है। इसके बाद एक बंदूक निकाली जाती है और हर्ष फायर किया जाता है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बड़ी संख्या में समर्थक शामिल है जो जश्न में डूबे हुये दिखाई दे रहे है, हर्ष फायरिंग के दौरान गोलियों की गूंज भी वायरल वीडियो में सुनाई दे रही हैं। हर्ष फायरिंग के बाद रैली भी निकाली गई। वायरल वीडियो कब का है और किस क्षेत्र का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया। हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार जरूर गर्म हो गया। गौरतलब हो कि भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू कद्दावर नेताओं में से एक है और वह पूर्व महापौर भी रह चुके है। अब सवाल यह उठ रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कोई एक्शन लेगी या नहीं। विदित हो कि जश्न में हर्ष फायरिंग के दौरान पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी हैं।