जबलपुर. 19 जून. उज्जैन के महाकाल मंदिर में दानदाता सोने – चांदी के जेवर, कैश और दूसरी चीजें भेंट करते हैं, लेकिन जबलपुर के एक भक्त संकल्प परिहार ने 1 लाख 8 हजार रुपए कीमत के 2 आम अर्पित किए।
उन्होंने बताया कि आम की ये किस्म हैं- ऑस्ट्रेलिया की आर2- ई2 और जापान की मियाजाकी 1 आर 2-ई 2 किस्म के आम की कीमत 18,000 रुपए, 1 मियाजाकी आम की कीमत 90, 000 रुपए है.