पुलिस ने ट्यूशन टीचर के पति को किया गिरफ्तार
खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए रौब झाडऩे का प्रयास
भोपाल, 30 नवंबर. राजधानी के भेल क्षेत्र में रहने वाली 11 साल की एक बच्ची के साथ अधेड़ व्यक्ति ने शर्मनाक हरकत की. घटना उस वक्त हुई जब छठवीं कक्षा में पढऩे वाली बच्ची उसकी पत्नी के पास ट्यूशन पढऩे पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बचने के लिए खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए बड़े-बड़े अफसरों के नाम लेकर रौब झाडऩे का भी प्रयास किया था. जानकारी के अनुसार भेल क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली 11 साल की बच्ची निजी स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ती है. उसकी मां गृहणी हैं, जबकि पिता एक राष्ट्रीयकृत बैंक में सीनियर शाखा प्रबंधक हैं. मोहल्ले में रहने वाली एक महिला बच्चों को अपने घर पर ट्यूशन पढ़ाती है. करीब दो सप्ताह पहले बच्ची ने भी महिला के घर ट्यूशन पढऩे जाना शुरू किया था. पढ़ाई के दौरान महिला जब कोई घरेलू काम करने लगती तो उसका पति नितिन देशमुख (55) बच्ची के शरीर को गलत तरीके से छूने लगता. पहले तो बच्ची को उसकी मंशा समझ में नहीं आई, इसलिए उसने इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया था. गुरुवार शाम बच्ची रोजाना की तरह ट्यूशन पढऩे महिला के घर पहुंची थी. इस दौरान ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला किसी काम से दूसरे कमरे में चली गई तो नितिन ने बच्ची को अकेला पाकर शर्मनाक हरकत करते हुए सारी हदें पार कर दीं. उसने बुरी तरह से बच्ची को बैड टच किया, जिसके बाद बच्ची बस्ता उठाकर अपने घर चली गई. शुक्रवार शाम को हुआ मामले का खुलासा शुक्रवार की शाम को मां ने बच्ची को ट्यूशन जाने का बोला तो उसने साफ मना कर दिया. मां ने जब प्यार से पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि नितिन अंकल उसके साथ गंदी हरकत करते हुए बैड टच करते हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने पति को दी और दोनों बच्ची को लेकर थाने पहुंचे. महिला सब इंस्पेक्टर और अन्य काउंसलरों की उपस्थिति में बच्ची की अलग-अलग काउंसलिंग कराई गई तो पता चला कि उसके साथ घटना हुई है. उसके बाद पुलिस ने नितिन के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया. पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास पुलिस ने आरोपी से संपर्क कर उसे थाने बुलाने का प्रयास किया तो उसने खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए आने से इंकार कर दिया. उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो वह बड़े-बड़े अफसरों के नाम लेकर दबाव बनाने का प्रयास करने लगा. जब उसका सामना बच्ची से कराया गया तो बच्ची ने सारी बात दोहराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.